4+ Application For Bank Statement SBI in Hindi | बैंक स्टेटमेंट के लिए हिंदी में आवेदन पत्र – Easy

Application For Bank Statement SBI in Hindi: दोस्तों क्या आप भी एसबीआई बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं तो हम आपको इस लेख के अंदर बताएंगे कि कैसे आप स्टेट बैंक आफ इंडिया के लिए स्टेटमेंट आवेदन पत्र लिख सकते हैं हमने इस लेख के अंदर हिंदी और इंग्लिश दोनों में एप्लीकेशन बताए हैं जिसे आप अपने हिसाब से लिख पाएंगे तो चलिए आवेदन पत्र लिखना शुरू करते हैं.

एसबीआई बैंक स्टेटमेंट के जरिए खाताधारक अपने बैंक से हो रही लेनदेन आदि की सभी जानकारी देख पाएंगे और साथ ही बैंक स्टेटमेंट का काम अन्य जगहों पर भी लिया जाता है जैसे इनकम टैक्स, बैंक से लोन प्राप्त करना, रिटर्न, आदि के लिए बैंक स्टेटमेंट मांगे जाते है। हम इस लेख के अंदर बहुत ही सरल भाषा में आपके लिए आवेदन पत्र लिखे हैं जिसे आप देख कर अपना आवेदन पत्र तैयार कर सकते हैं और साथ ही इसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकेंगे।

Application For Bank Statement SBI in Hindi

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक (शाखा का नाम)
ब्रांच (गांव/शहर का नाम)

विषय: बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त करने के संबंध में

महोदय,

सविनय विनम्र निवेदन है की मैं (यहाँ अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाताधारक हूँ। आपकी बैंक शाखा (यहाँ बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका खाता नंबर (खाता नंबर लिखें) यह है श्रीमान मुझे अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है। इस उद्देश्य से मुझे अपने बैंक बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट दिनांक (तारीख डाले जिस तारीख से चाहिए) से लेकर के दिनांक (दिनांक डाले) तक देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी।
धन्यवाद !

दिनांक –

प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ………………
मोबाइल नं: ………………
पता: ……………………
हस्ताक्षर ……………………

Application For Bank Statement SBI in Hindi Format – 1

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम लिखें)
(शहर ,जिले और राज्य का नाम लिखें)

विषय – बचत खाते का स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम (————) है और मैं आपके (बैंक का नाम) बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता संख्या (xxxxxx) है। महोदय मुझे अपने इनकम टैक्स का भुगतान करना है। जिस कारण मुझे मेरे बैंक विवरण की आवश्यकता है।

अत: महोदय जी से विनम्र निवेदन है की आप मुझे पिछले एक वर्ष 27 जनवरी 2023 से 28 जनवरी 2024 तक का सेविंग अकाउंट का स्टेटमेंट देने की कृपा करे। आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा.

धन्यवाद!

आपका खाताधारक
नाम – xxxxxxx
खाता संख्या – xxxxxxx
दिनांक – xxxxxxx
मोबाईल नंबर xxxxxxx

हस्ताक्षर – xxxxxxx

Application For Bank Statement SBI in Hindi Format – 2

प्रिय बैंक प्रबंधक,

सम्माननीय सेवा में, मैं [अपना नाम] अपना खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में खोला हुआ है। मेरी खाता संख्या [खाता संख्या] है। मैं अपने खाते का स्टेटमेंट अपडेट करने के लिए अनुरोध कर रहा हूं। मैं आवेदन में निम्नलिखित विवरण प्रदान कर रहा हूं जो आपकी आवश्यकता के लिए हो सकते हैं।

खाता धारक का नाम: [आपका पूरा नाम]
खाता धारक का पता: [पता]
खाता धारक का मोबाइल नंबर: [मोबाइल नंबर]
खाता धारक का ईमेल: [ईमेल पता]
खाता संख्या: [खाता संख्या]

मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे मेरे खाते के स्टेटमेंट की प्रतियां भेजी जाएं। आपकी सहायता के लिए मैं आपके उत्तर की प्रतीक्षा करूंगा।

धन्यवाद।

आपका विश्वासपात्र,
आपका नाम –
हस्ताक्षर –

Application For Bank Statement SBI in Hindi Format – 3

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, भोपाल

विषय – बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अनिल कुमार बैगा आपके बैंक का खाताधारी हूँ महोदय मुझे किसी कारण से पिछले 1 साल अर्थात 1.4.2023 से 2.4.2024 तक का पूरा अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए इस कार्य के लिए अगर कोई शुल्क है तो अवश्य मेरे अकाउंट से काट लिया जाए मैंने आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड का छायाप्रति सलग्न किया है।

अतः महोदय जी से निवेदन है कि जल्द ही इस कार्य को संपन करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम – अनिल कुमार बैगा
खाता संख्या – xxxxxxx
दिनांक – xxxxxxx
मोबाईल नंबर xxxxxxx
हस्ताक्षर – xxxxxxx

Application For Bank Statement SBI in Hindi
Application For Bank Statement SBI in Hindi

Conclusion:- हमने इस लेख में एसबीआई के लिए स्टेटमेंट निकालने हेतु आवेदन पत्र लिखा है। हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। इसी प्रकार से हर तरह के आवेदन पत्र देखने के लिए आप नीचे और पढ़ सकते है और हमेशा हमारी साइट विज़िट करते रहे। धन्यवाद!

Read More –

HomepageClick Here
InstagramFollow
Youtube ChannelSubscribe

FAQ – Application For Bank Statement SBI in Hindi

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सम्माननीय सेवा में, मैं [अपना नाम] अपना खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में खोला हुआ है। मेरी खाता संख्या [खाता संख्या] है। मैं अपने खाते का स्टेटमेंट अपडेट करने के लिए अनुरोध कर रहा हूं। मैं आवेदन में निम्नलिखित विवरण प्रदान कर रहा हूं जो आपकी आवश्यकता के लिए हो सकते हैं।

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

मोबाइल से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल में एसबीआई योनो का उपयोग करना होगा। एसबीआई योनो में आपको पूरी डिटेल्स मिल जाएगी।

Leave a Comment