Application in Hindi For Sick Leave | बीमारी की छुट्टी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र – Easy

Application in Hindi For Sick Leave: हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना बताएंगे और साथ ही इस लेख में हमने आवेदन पत्र का फॉर्मेट दिया है आप अपने हिसाब से आवेदन पत्र बना सकते हैं। सिक लीव के लिए आपको नीचे पीडीएफ भी मिल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। ज्यादातर एप्लीकेशन ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, आदि के लिए लिखा जाता है, तो चलिए एप्लीकेशन हिंदी में देखते हैं।

Application in Hindi For Sick Leave

बीमार होने पर अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय / महोदया

विद्यालय का नाम –

विद्यालय का स्थान –

दिनांक –

विषय – बीमार होने पर अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र

महोदय / महोदया

सविनय निवेदन है कि मुझे कल रात से तेज बुखार है। अतः मैं अगले दो दिनों तक विद्यालय आने में असमर्थ हूं। कृपया मुझे दो दिनों का अवकाश देने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूंगा / रहूंगी।

धन्यवाद

आपका / आपकी आज्ञाकारी शिष्य / शिष्या
नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –

Application in Hindi For Sick Leave Format – 1

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय / महोदया

विद्यालय का नाम –

विद्यालय का स्थान –

दिनांक –

विषय: छुट्टी के लिए अवकाश के लिए आवेदन

प्रिय प्रधानाध्यापक/माननीय महोदय/महोदया,

मैं [आपका नाम], कक्षा [आपकी कक्षा का नंबर] का छात्र/छात्रा, इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता/चाहती हूँ कि मैं [अपने छुट्टी की अवधि का जिक्र करें, जैसे कि एक दिन/कुछ दिन/सप्ताह] के लिए अपनी स्कूल की अनुपस्थिति के लिए आवेदन करना चाहता/चाहती हूँ।

मुझे [आपकी बीमारी का नाम/अन्य कारण, जैसे आपके परिवार के किसी सदस्य का निधन या किसी कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से] हो गया/हो रहा है।

मेरा अनुरोध है कि मुझे छुट्टी के लिए अनुमति प्रदान की जाए ताकि मैं अपनी अनिवार्य कार्यों का सम्भाल सकूँ और समय-समय पर स्कूल में पुनः प्रवेश कर सकूँ।

आपकी सहायता और समर्थन की आशा करता/करती हूँ।

धन्यवाद,

आपका नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –
मोबाईल नंबर –
तारीख –

Application in Hindi For Sick Leave Format – 2


(कंपनी/संस्था का नाम)
(पता)
(शहर, राज्य, पिन कोड)

विषय: बीमारी के कारण अवकाश के लिए आवेदन

प्रिय सर/मैडम,

मैं [आपका नाम] यहाँ लिख रहा/रही हूँ, आपकी कंपनी/संस्था में मेरी नौकरी पर लागू अवकाश के लिए आवेदन करने के लिए। मुझे इस अवधि में [बीमारी का नाम/समस्या का विवरण] हो गया है और इसके कारण मैं अपने कार्य को संभालने में असमर्थ हूँ।

उम्मीद है कि आप मेरे स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या को समझेंगे और मुझे अवकाश प्रदान करेंगे। मैं अपने चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ठीक होने तक अवकाश पर रहूँगा/रहूँगी।

आपकी मदद की आशा करते/करती हूँ।

धन्यवाद,

आपका नाम –
नौकरी का पद –
मोबाइल नंबर –
ईमेल पता –
तारीख –

Application in Hindi For Sick Leave
Application in Hindi For Sick Leave

Conclusion:- हमें उम्मीद है दोस्तों की यह आवेदन पत्र आपके उपयोग में आया होगा ऐसे ही हर तरह के आवेदन पत्र देखने के लिए आप इस वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं आपको हर प्रकार के आवेदन पत्र यहां पर मिल जाएंगे। अगर आपको यह आवेदन पत्र अच्छा लगा हो तो आप इसे जरूर अपने दोस्तों तक शेयर करें धन्यवाद।

Read More:- Application For Leave For Sister Marriage

HomepageClick Here
InstagramFollow
Youtube ChannelSubscribe
Application in Hindi For Sick Leave

FAQ –

सिक लीव का मतलब क्या होता है?

सिक लीव का मतलब है – रोग-अवकाश, अस्वस्थता अवकाश, रोग अवकाश, बीमार छुट्टी।

तबीयत खराब होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सविनय निवेदन है कि मुझे कल रात से तेज बुखार है। अतः मैं अगले दो दिनों तक विद्यालय आने में असमर्थ हूं। कृपया मुझे दो दिनों का अवकाश देने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूंगा / रहूंगी।

Leave a Comment